खबर दृष्टिकोण संवाद
जौनपुर। दीपावली की रात मछलीशहर क्षेत्र के भटहर गांव में खुशियां मातम में बदल गईं, जब पटाखा फटने से युवक विकास चौहान (25) पुत्र राजेन्द्र चौहान का दाहिना हाथ बुरी तरह घायल हो गया। पटाखा हाथ में ही फट गया, जिससे उसकी हथेली उड़ गई और गंभीर रूप से घायल युवक को आनन-फानन में परिजन स्थानीय डॉक्टरों के पास लेकर पहुंचे।
हालत गंभीर होने पर उसे वाजिदपुर तिराहा स्थित सिद्धार्थ हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां डॉ. लाल बहादुर सिद्धार्थ और उनकी टीम ने करीब तीन घंटे तक चली जटिल सर्जरी कर हथेली को दोबारा जोड़ने में सफलता पाई। डॉक्टरों ने दर्जनों मांस और हड्डियों के टुकड़े जोड़कर हाथ का पुनर्निर्माण किया।
डॉ. सिद्धार्थ ने बताया कि यदि ऑपरेशन में देरी होती तो संक्रमण और रक्तस्राव से हाथ काटना पड़ सकता था। फिलहाल मरीज खतरे से बाहर है और तेजी से स्वस्थ हो रहा है। ऑपरेशन टीम में डॉ. राजेश त्रिपाठी, डॉ. रवि सिंह, डॉ. राजेन्द्र और डॉ. विनोद यादव शामिल रहे।
परिजनों ने डॉक्टरों का आभार जताते हुए कहा कि सिद्धार्थ हॉस्पिटल की टीम ने विकास को नया जीवन दिया है। दीपावली की यह दर्दनाक रात अब उसके जीवन में नई उम्मीद की किरण बन गई।
