ख़बर दृष्टिकोण
लखनऊ। राजधानी लखनऊ में दीपावली के अवसर पर योगिनी नीलम द्वारा समाजसेवा का सुंदर उदाहरण प्रस्तुत किया गया। उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में जाकर गरीब एवं जरूरतमंद महिलाओं को 500 साड़ियां वितरित कीं। इसके साथ ही दीपावली पूजा किट भी बांटी गई।
साड़ी और पूजा सामग्री प्राप्त करने के बाद महिलाओं में खुशी और उत्साह देखने को मिला। सभी ने योगिनी नीलम को आशीर्वाद दिया और उनके प्रयासों की सराहना की।
मीडिया से बातचीत में योगिनी नीलम ने बताया कि, “हर वर्ष हमारी संस्था द्वारा इस प्रकार का आयोजन किया जाता है। मैं एक पढ़ी-लिखी महिला हूं और मुझे इससे ऊर्जा मिलती है कि समाज के जरूरतमंदों की सहायता के लिए निरंतर कार्य करती रहूं।”
उनका यह प्रयास दीपावली के इस पावन पर्व पर मानवीय संवेदना और सामाजिक जिम्मेदारी का संदेश देता है।
