खबर दृष्टिकोण
संवाददाता मंसूर अहमद लखनऊ
लखनऊ।गोसाईगंज पुलिस ने बन्द मकान का ताला तोड़कर लाखों की चोरी करने वाले तीन अरोपितों को गिरफ्तार करने के साथ ही चोरी के जेवर खरीदने वाले तीन दुकानदारों को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी किये गए जेवरात व अन्य सामान बरामद कर उन्हें जेल भेज दिया।
इन्स्पेक्टर गोसाईगंज ब्रजेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि गुमटी नम्बर 5 गोसाईगंज के रहने वाले अभिषेक शुक्ला ने शनिवार को सूरज मिश्रा व सुशील सोनी द्वारा अपने दो अज्ञात साथियों के साथ मिलकर शुक्रवार की देर रात उनके घर का ताला तोड़कर सोने चांदी के जेवरात व अन्य सामान चोरी कर लेने जाने की शिकायत की थी।जिसका मुकदमा पंजीकृत कर आरोपितों की तलाश की जा रही थी।इसी बीच शनिवार की रात पुलिस टीम द्वारा चेकिंग की जा रही थी तभी मारुति सुजुकी शोरूम के पास 03 व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में हाथों में सूटकेस व बैग लेकर जाते हुए दिखायी दिये।जिन्हें पुलिस टीम द्वारा रोककर पूँछतांछ की गई तो उन्होंने चोरी किये जाने की बात स्वीकार की।और बताया कि वह सभी नशे के आदि है जिसके चलते ही चोरी करते हैं।पकड़े गए व्यक्तियों ने अपने नाम
सुशील सोनी हरिद्वार सोनी व सूरज मिश्रा निवासीगण मातनटोला गोसाईगंज बताया।इन लोगों ने पुलिस को बताया कि चोरी की गई 1 सोने की अँगूठी को खुर्दही बाजार स्थित राहुल सोनी की ज्वैलर्स की दुकान में 5,000/- रुपये में 1 सोने की अंगूठी गोसाईगंज स्थित हरिशंकर सोनी की ज्वैलर्स की दुकान में 5,000/- रुपये में तथा चाँदी की 04 जोड़ी पायल 1 चाँदी की प्लेट 2 चाँदी के आधे नारियल 4 चाँदी की सुपाड़ी व 1 चाँदी का सिक्का गोसाईगंज स्थित इमरान की ज्वैलर्स की दुकान में 8,000/- रुपये में बेंच दी है।जिसके बाद पुलिस ने अभियुक्तों के माध्यम से दुकानदार राहुल सोनी निवासी खुर्दही बाजार सुशांत गोल्फ सिटी हरिशंकर सोनी निवासी अलीपुर पहाड़नगर टिकरिया गोसाईगंज व इमरान निवासी नेवातिन टोला गोसाईगंज को बुलवाकर खरीदे गए चोरी के जेवरात बरामद कर उन्हें भी हिरासत में ले लिया। पकड़े गए आरोपित सुशील सोनी के विरुद्ध चिनहट थाने में तीन व मोहनलालगंज थाने में एक तथा सुशांत गोल्फ सिटी थाने में एक मुकदमा पहले से भी पंजीकृत है।पुलिस ने पकड़े गए सभी आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।