खबर दृष्टिकोण
संवाददाता मंसूर अहमद लखनऊ
सुशांत गोल्फ सिटी क्षेत्र में सेल टैक्स विभाग के कर्मचारियों द्वारा जांच के लिए गाड़ी रोकने के दौरान हुए हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई।अशराफ टोला जिला हरदोई के रहने वाले मो अजीमउद्दीन के अनुसार उनका भाई फहीमुद्दीन अबसार अफरोज अंसारी के साथ शनिवार को पिकअप में वेल्डिंग का सामान लादकर ट्रांसपोर्ट नगर लखनऊ से रामनगर बाराबंकी जा रहा था।वह पिकअप में लदे समान के पास पीछे ही बैठा था।पिकअप अभी सुशांत गोल्फ सिटी क्षेत्र में खुर्दही के पास किसान पथ पर पहुंची थी।तभी चेकिंग कर रहे सेल टैक्स विभाग के कर्मचारियों द्वारा उनकी गाड़ी को हाथ दिया गया जिसपर चालक फूलचंद ने गाड़ी धीमी की।उसी समय पीछे से आ रहे डम्फर ने उनकी गाड़ी में टक्कर मार दी।जिससे फहीमुद्दीन की मौके पर ही मौत ही गई जबकि अफरोज अंसारी गंभीर रूप से घायल हो गया।घटना के बाद डम्फर चालक गाड़ी सहित मौके से फरार हो गया।घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया।औऱ मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।