Breaking News

थाना गोला पुलिस ने मिशन शक्ति अभियान फेज-05 के तहत छात्राओं को किया जागरूक

 

 

*खबर दृष्टिकोण संवाददाता*

 

*गोला गोकर्णनाथ (खीरी)।* प्रदेश सरकार द्वारा संचालित मिशन शक्ति अभियान (फेज-05) के तहत शुक्रवार को थाना गोला की एंटी रोमियो टीम ने विद्यालय से घर लौट रही छात्राओं को सुरक्षा और जागरूकता से जुड़ी जानकारी दी। टीम ने छात्राओं को शासन द्वारा जारी महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबर — 112, 1090, 102, 108, 1076, 1098, 1930 और 101 — के बारे में विस्तार से बताया और इनके उपयोग की विधि समझाई।

टीम ने बालिकाओं को छेड़छाड़, साइबर अपराध, मोबाइल गेम की लत, फर्जी कॉल, लॉटरी ठगी और सोशल मीडिया फ्रॉड जैसी गतिविधियों से सतर्क रहने की सलाह दी। साथ ही मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना और बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना जैसी महिलाओं और बालिकाओं के हित में चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी। छात्राओं को पॉक्सो एक्ट, साइबर सुरक्षा और मादक पदार्थों से बचाव के बारे में भी जागरूक किया गया।

अभियान के दौरान छात्राओं को मिशन शक्ति अभियान से संबंधित पम्पलेट वितरित किए गए और किसी भी आपात स्थिति में हेल्पलाइन नंबरों का निडर होकर उपयोग करने के लिए प्रेरित किया गया। इस अवसर पर एंटी रोमियो टीम की महिला उपनिरीक्षक अपूर्वा शर्मा, बबीता पटवा और महिला कांस्टेबल अंजली प्रमुख रूप से मौजूद रहीं। कार्यक्रम का संचालन पुलिस अधीक्षक लखीमपुर खीरी, अपर पुलिस अधीक्षक और क्षेत्राधिकारी गोला के पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक और निरीक्षक अपराध थाना गोला के निर्देशन में ऑपरेशन गरुड़ के तहत किया गया।

About Author@kd

Check Also

लखीमपुर खीरी बीजेपी जिला कार्यालय में विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान पर मंथन हर नागरिक को मतदान से जोड़ने का संकल्प

  खबर दृष्टिकोण संवाददाता शिवम मिश्रा लखीमपुर खीरी। भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय स्थित …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!