खबर दृष्टिकोण
ब्यूरो रिपोर्ट
सीतापुर। शहर की नमकीन फैक्टरी में शनिवार को भीषण आग लग गई। आग लगने के पीछे बॉयलर फटने की आशंका जताई जा रही है। शहर कोतवाली क्षेत्र के हेमपुरवा में सुबह साढ़े दस बजे एक नमकीन फैक्ट्री में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। एएसपी उत्तरी प्रकाश कुमार के मुताबिक सबसे पहले उस जगह को बैरिकेड कर किया गया।
दमकल के तीन वाहन और करीब दो दर्जन दमकलकर्मी, पुलिस व एम्बुलेंस मौके पर पहुचें। प्रथम दृष्टया यह सामने आया है कि बॉयलर फटा और उसके ऑयल ने आग पकड़ ली।
इस वजह से क्षेत्र में काला गुबार छा गया। आग पर काबू पा लिया गया है। कोई हताहत नहीं हुआ है। टीम जांच कर रही है।
