*खबर दृष्टिकोण संवाददाता*
*गोला गोकर्णनाथ (खीरी)।*
छोटी काशी क्षेत्र के ग्राम कैमहरा स्थित देवेश्वर नाथ मंदिर परिसर में भव्य श्रीकृष्ण रासलीला का शुभारंभ धूमधाम से किया गया। यह रासलीला 5 अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक प्रतिदिन सायं समय आयोजित की जाएगी।
कार्यक्रम का शुभारंभ आरती व पूजा-अर्चना के साथ हुआ। आयोजन समिति द्वारा श्री स्वामी सदावर्ती बाबा आदर्श रासलीला संस्थान, श्रीधाम वृंदावन (मथुरा) से पधारे कलाकारों को सम्मानस्वरूप पटका पहनाकर अभिनंदन किया गया। इसके बाद रंग-बिरंगी झांकियों के साथ रासलीला मंचन का आरंभ हुआ।
मंचन के दौरान कंस द्वारा अपने पिता महाराजा अग्रसेन को बंदी बनाकर कारागार में डालने तथा स्वयं मथुरा का राजा बनने का प्रसंग जीवंत अभिनय के माध्यम से प्रस्तुत किया गया। इसी क्रम में देवकी-वासुदेव स्वयंवर का मनमोहक दृश्य जब मंचित हुआ तो श्रोतागण भावविभोर हो उठे।
सजीव झांकियों, मधुर संवादों और भक्तिमय वातावरण ने पूरे परिसर को कृष्णमय बना दिया। रासलीला का आनंद लेने के लिए बड़ी संख्या में ग्रामवासी व क्षेत्रवासी उपस्थित रहे और भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं का श्रद्धा भाव से रसपान किया।
