*खबर दृष्टिकोण जिला संवाददाता मोनिश खान*
भारतीय किसान यूनियन बाबा के राष्ट्रीय कार्यालय हापुड़ स्थित से चौथी बार पंजाब के लिए कुच की जाएगी और इस बार केवल औषधि ही पंजाब भेजी जाएगी भारतीय किसान यूनियन बाबा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहसिन उर्फ बबलू भैया ने कहा कि पंजाब में आई आपदा के लिए जो पूरा देश पंजाब के साथ खड़ा हो गया उसे एकता और भाईचारे की मिसाल ने पूरी दुनिया में भारत का परचम लहरा दिया है इस आपदा में समस्त किसान संगठनों ने बढ़-चलकर हिस्सा लिया और जो बची हुई कसर रह गई थी उसको हमारे माननीय चौधरी राकेश टिकैत जी द्वारा पूरा किया जा रहा है सिसौली स्थित किसान भवन से हर दूसरे दिन राहत सामग्री भेजी जाती है इसी के साथ एक बार फिर भारतीय किसान यूनियन बाबा ने पंजाब जाने का निर्णय लिया है और पंजाब जाकर के जो बाढ़ ग्रस्त इलाके हैं उनमें अपना मेडिकल कैंप लगाएंगे और उस मेडिकल कैंप की अवधि कम से कम एक सप्ताह तक होगी लगातार रात दिन वह कैंप एक सप्ताह तक चलेगा तो मैं भारतीय किसान यूनियन बाबा के सभी सम्मानित साथियों से निवेदन करता हूं इस बार हम पंजाब के लिए औषधि लेकर कुच करेंगे जो भारतीय किसान यूनियन बाबा से जो भी साथी मेडिकल लाइन से जुड़े हुए हैं वह अपना अपना योगदान दें वह जयपुर से हमारे साथी डॉक्टर नजमुद्दीन जी द्वारा कुछ औषधीय राष्ट्रीय कार्यालय पर भेज दी गई है
