दृष्टिकोण संवाददाता: विक्रम कुमार
निघासन, खीरी – थाना सिंगाही क्षेत्र के शीतलापुर में बृहस्पतिवार को नव दुर्गा मूर्ति का विसर्जन समारोह धूमधाम से आयोजित किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। श्रद्धालुओं ने हर्षोल्लास के साथ दुर्गा पंडाल से नाचते-गाते हुए खैरीगढ़ सरयू नदी तट तक यात्रा निकाली।
विसर्जन यात्रा के दौरान युवाओं और महिलाओं ने अबीर-गुलाल उड़ाकर उत्साह बढ़ाया और डीजे की भक्ति धुन पर जमकर नृत्य किया। भक्तों के जयकारों से पूरा क्षेत्र गूंज उठा और पूरे वातावरण में भक्तिमय माहौल बना रहा। सभी श्रद्धालु अगले वर्ष फिर आने का संकल्प लेकर प्रसन्न दिखाई दिए।
सुरक्षा व्यवस्था का विशेष ध्यान रखते हुए खैरीगढ़ सरयू नदी तट पर बैरिकेडिंग की गई, ताकि भीड़ नियंत्रित रहे और किसी अप्रिय घटना से बचा जा सके। प्रतिमाओं के विसर्जन के समय पुलिस प्रशासन के अधिकारी भी पहले से ही स्थल पर मौजूद रहे।
