खबर दृष्टिकोण संवाददाता शिवम मिश्रा
लखीमपुर खीरी। नगर पालिका लखीमपुर के मोहल्ला थरवरन गंज स्थित इंडियन ओवरसीज बैंक के पीछे निवास करने वाले मोहल्लावासियों ने नगर पालिका की सड़क पर हो रहे अवैध कब्ज़े के खिलाफ आवाज़ बुलंद की।
इस संबंध में मोहल्लेवासियों ने उप जिलाधिकारी सदर अश्वनी कुमार सिंह को ज्ञापन सौंपा। इससे पूर्व जिलाधिकारी खीरी दुर्गा शक्ति नागपाल को भी ज्ञापन देकर अतिक्रमण रोकने की फरियाद की जा चुकी है।
मोहल्लावासियों का कहना है कि नगर पालिका की सड़क पर लगातार अवैध निर्माण व कब्ज़ा किया जा रहा है, जिससे आमजन की आवाजाही बाधित हो रही है। उन्होंने प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग की है।
