खबर दृष्टिकोण मनीष ठकुराई
गोपालगंज (बिहार)। मंगलवार को थावे थानाक्षेत्र के इटवा पुल के समीप बड़ा सड़क हादसा हो गया। दुर्गा मंदिर में दर्शन कर घर लौट रहे श्रद्धालुओं की बाइक एक तेज रफ्तार ट्रक से जा टकराई। इस हादसे में बाइक सवार एक युवती की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक व बाइक को जब्त कर लिया। मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है। वहीं घायल श्रद्धालुओं का इलाज भी सदर अस्पताल में चल रहा है। मृत युवती की पहचान सीवान जिले के महाराजगंज थाना क्षेत्र के बलिया गांव निवासी रामाशंकर प्रसाद की पुत्री प्रियंका कुमारी के रूप में हुई है।
