Breaking News

बेटी की ससुराल में महिलाओं को दौड़ाकर पीटा

 

 

 

मेरठ,। बेटी की ससुराल में आई महिलाओं को दौड़ाकर पीटा गया। शोर सुनकर आस-पड़ोस के लोग एकत्र हो गए। इन्हें देखकर हमलावर भाग गए। पुलिस ने घायल महिलाओं को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। महिला के स्वजन ने पति समेत उसके भाई व अन्य रिश्तेदारों के खिलाफ तहरीर दी है।गाजियाबाद के विजयनगर निवासी इस्लामुद्दीन ने अपनी बेटी सोनिया की शादी लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के अहमद नगर निवासी सरफराज से की थी। आरोप है कि शादी के बाद ही विवाहिता को ससुराल वालों ने प्रताड़ित करना शुरूकर दिया था। करीब दो सप्ताह पहले विवाहिता मायके आ गई थी। सोमवार को सोनिया की मां शमा परवीन, मौसी यासमीन, फरजाना व फरीदा सरफराज को समझाने उसके घर गई थीं। बातचीत के दौरान किसी बात पर महिलाओं की कहासुनी सरफराज के स्वजन से हो गई। आरोप है कि सभी ने मिलकर महिलाओं की सड़क पर बेल्टों से पिटाई की। लिसाड़ी गेट थाना प्रभारी राम संजीवन का कहना है कि घायल महिलाओं को उपचार के बाद घर भिजवा दिया है। उन्होंने सरफराज व उसके स्वजन के विरुद्ध तहरीर दी है। मामले की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।

About Author@kd

Check Also

लखीमपुर खीरी बीजेपी जिला कार्यालय में विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान पर मंथन हर नागरिक को मतदान से जोड़ने का संकल्प

  खबर दृष्टिकोण संवाददाता शिवम मिश्रा लखीमपुर खीरी। भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय स्थित …

error: Content is protected !!