(खबर दृष्टिकोण) बाराबंकी / शिवसेना उद्धव बाला साहब ठाकरे के शिवसैनिकों ने पार्टी के राज्य प्रमुख ठाकुर अनिल सिंह की अगुवाई में हजारों शिवसैनिकों के हुजूम के साथ काशी विश्वनाथ मंदिर में विगत वर्षों की भांति जलाभिषेक व कारसेवा किया, और लोक कल्याण की कामना की। बाराबंकी जनपद के शिव सैनिक पार्टी के प्रदेश महासचिव एवं पूर्वांचल प्रभारी मनोज विद्रोही के साथ वाराणसी के जलाभिषेक कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान मैदागिन टाउन हाल मैदान से काशी विश्वनाथ मंदिर तक जुलूस निकाला गया, और गगन भेदी नारे से वातावरण गूंज उठा। बाराबंकी शिवसेना यूबीटी से पार्टी के वरिष्ठ उप प्रमुख कमलेश सिंह चौहान, जिला उप प्रमुख दीपू वाल्मिकी उर्फ पंडित जी , जिला उप प्रमुख अजय गुप्ता, युवा सेना जिला प्रमुख मनोज सिंह मिंटू, जिला सचिव प्रवीन वर्मा, चंद्र शेखर , निंदूरा ब्लाक प्रमुख राम प्रसाद निगम, देशराज गौतम, कमल गुप्ता , सरवन बाबा, नीरज चौहान समेत दो दर्जन शिवानिको ने भी जोश खरोंश के साथ हिस्सा लिया।
