*खबर दृष्टिकोण ब्यूरो*
*लखीमपुर खीरी* आगामी 14 जुलाई को सावन के पहले सोमवार पर उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने कमर कस ली है। इसी क्रम में शनिवार को एसपी संकल्प शर्मा ने गोला कोतवाली में कैंप लगाकर सुरक्षा तैयारियों की समीक्षा की और अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए। बैठक में एएसपी पवन कुमार, सीओ सदर रमेश तिवारी, सीओ गोला शिवम गौतम समेत जनपद के अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे। कांवड़ यात्रा और मंदिर परिसर में होने वाली भीड़ को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक के बाद अधिकारियों ने अलीगंज रोड, शिवम चौराहा और शिव मंदिर परिसर का स्थलीय निरीक्षण किया। रूट डायवर्जन, बैरिकेडिंग, पेयजल और चिकित्सा व्यवस्था जैसे बिंदुओं पर योजना तैयार की गई। एसपी ने स्पष्ट किया कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और किसी प्रकार की चूक बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ड्रोन कैमरों से निगरानी, कंट्रोल रूम और विशेष बल की तैनाती की व्यवस्था शनिवार रात से शुरू कर दी जाएगी।
