(खबर दृष्टिकोण) बाराबंकी। उ०प्र० राज्य महिला आयोग की सदस्य श्रीमती अंजू प्रजापति द्वारा दिनांक 14 जुलाई 2025 को पूर्वाह्न 11:00 बजे डीआरडीए सभागार, बाराबंकी में महिला जनसुनवाई आयोजित की जाएगी। इस अवसर पर पीड़ित महिलाएं अपनी समस्याएं सदस्य के समक्ष रख सकेंगी। जिन महिलाओं को अपनी समस्या महिला आयोग की माननीय सदस्य के समक्ष प्रस्तुत करनी हो, वे निर्धारित तिथि को प्रातः 11:00 बजे डीआरडीए सभागार पहुंचकर अपना प्रार्थना-पत्र प्रस्तुत कर सकती हैं। यह जानकारी जिला प्रोबेशन अधिकारी द्वारा दी गई।
