खबर दृष्टिकोण: अनुराग मिश्रा
गोला गोकर्णनाथ खीरी। कन्जा बाबा देवस्थान पर श्रावण मास में आयोजित भंडारे का शुभारंभ नगर पालिका परिषद की पूर्व अध्यक्ष मीनाक्षी अग्रवालनेपूर्ण विधि विधान से पूजा अर्चना करने के बाद किया ‘यह भंडारा श्रावण मास मे कन्जा बाबा के सेवादारों द्वाराचलाया जाता है जिससे आने वाले श्रद्धालुओं और कांवरियों कोविशेष सुविधा प्राप्त होती है भोजन और ठहरने की व्यवस्था का समुचितप्रबंध किया जाता हैजिससेआने वाले श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो पूर्वपालिका अध्यक्ष मीनाक्षी अग्रवाल ने कन्जाबाबा के सेवादारों कोअपनी शुभकामनाएं दीऔर कहा इसी प्रकार से आप लोग सेवा करते रहे और जहां पर भी मेरे सहयोग की आवश्यकता हो उसके लिए मैं सदैव तत्पर हूं भंडारा कार्यक्रम शुभारंभ के अवसर पर डॉक्टर कौशल वर्मा अतुल अग्रवाल रवि प्रकाश अग्रवाल अवधेश जायसवाल राजेश गुप्ता गुड्डनभैया राजेश शुक्ला अरविंद गुप्ता राम जी अरविंद पांडेय सुनील शुक्ला अरुण कुमार सिंह अनुज सिंह ‘गोपाल गुप्ता सत्य प्रकाश अग्रवाल सुमित पांडे उत्कर्ष बाजपेई वेद प्रकाश बाजपेई आनंद अर्कवंशी संत प्रवीण दास पूजा गुप्ताप्रिया अग्रवाल स्नेहा अग्रवाल की गरिमामयी उपस्थिति मेंएक माह तक अनवरत चलने वाले भंडारेका शुभारंभ संपन्न हुआ इस पुनीत अवसर पर अवसर परभारी संख्या में भक्ति गण उपस्थित रहे
