Breaking News

धान के खेत में मिली महिला की सिर कटी लाश

 

बहराइच, । जिले में हत्या की वारदातों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। रविवार को दूसरे दिन फखरपुर इलाके में हत्यारों ने महिला का सिर धड़ से अलग कर मासूम को भी मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद दोनों के शव को धान के खेत में फेंक दिया। 24 घंटे में हुई चार नृशंस हत्याओं से जिला दहल उठा है। मौके पर पहुंची पुलिस शवों के शिनाख्त में जुटी है। प्रथमदृष्ट्या देखने से दोनों मां-बेटी लग रही हैं। एसपी ने घटना स्थल का जायजा लिया। फिंगर प्रिंट व डॉग स्क्वायड का हत्यारों की तलाश में सहारा लिया जा रहा है।फखरपुर के लखनऊ-बहराइच हाईवे से 100 मीटर की दूरी पर स्थित ग्राम पंचायत माधवपुर निवासी रामगोपाल के धान के खेत से चार वर्षीय बालिका व बालकराम के गन्ने के खेत में 35 वर्षीय महिला का सिर कटा शव बरामद हुआ। हत्यारों ने दोनों की बहुत ही बेरहमी से हत्या की है। ग्रामीणों ने घटना की जानकारी थानाध्यक्ष फखरपुर राजेश कुमार को दी। तमाम कोशिश के बाद भी मृतकों की पहचान नहीं हो पाई। आशंका जताई जा रही है कि मृतक मां-बेटी हैं। इससे पूर्व शनिवार को भी दो मासूमों की गला रेतकर निमर्म हत्या करने के बाद हत्यारों ने दोनों के शवों को गजाधरपुर के बसंतापुर स्थित गन्ने के खेत में फेंका था। एसपी सुजाता सिंह ने सीओ कैसरगंज कमलेश सिंह के साथ घटनास्थल का जायजा लिया।मृतकों की शिनाख्त के लिए पुलिस आसपास के थानों से संपर्क कर रही है। डॉग स्क्वायड व फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट टीम ने घटनास्थल से नमूने संकलित किए।डीआईजी देवीपाटन मंडल डा. राकेश सिंह ने बताया कि घटना का राजफाश करने के लिए स्थानीय पुलिस के अलावा चार टीमें लगाई गई हैं। जल्द ही घटना का राजफाश किया जाएगा।

About Author@kd

Check Also

लखीमपुर खीरी बीजेपी जिला कार्यालय में विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान पर मंथन हर नागरिक को मतदान से जोड़ने का संकल्प

  खबर दृष्टिकोण संवाददाता शिवम मिश्रा लखीमपुर खीरी। भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय स्थित …

error: Content is protected !!