खबर दृष्टिकोण वसीम खाँन
बुलन्दशहर भारतीय किसान यूनियन मंढार के प्रदेश अध्यक्ष शुभम भईया व मंडल सचिव प्रशांत कौशिक के नेतृत्व में क्षेत्र के कुछ गांवों की कुछ किसानों की समस्याओं को लेकर पहुंचे चीफ विद्युत विभाग बुलंदशहर के पास जिसमें लगभग पांच गांवों की समस्याएं रखी गई जिसमें अधिकारियों ने ज्ञापन लेकर बहुत जल्द सर्वे कराकर किसानों व गांव वालों की समस्याओं का समाधान कराने का आश्वासन दिया है व आगे से संगठन को परेशान नहीं होना पड़ेगा आश्वासन दिया कि आगे कोई भी समस्या किसी की हो तो सिर्फ दो लोग ही आकर अपनी समस्या बता सकते हैं हम उसपर ही समस्या का समाधान देने का पूर्ण प्रयास करेंगे अधिकारियों के आश्वाशन व व्यवहार से संगठन के लोग भी खुश हुए जिसमें शामिल प्रदेश अध्यक्ष शुभम भईया, मंडल अध्यक्ष मेरठ कनक सिंह, जिला अध्यक्ष बुलंदशहर धर्मेन्द्र लाठर, हापुड़ जिला अध्यक्ष योगेश शर्मा, व संगठन के समस्त पदाधिकारी व सैकड़ों कार्यकर्ता मौके पर मौजूद रहे भारतीय किसान यूनियन मण्हार संगठन एक गैर राजनीतिक संगठन है जो किसान मजदूर व जनहित की समस्याओं के समाधान में सदैव प्रयासरत है। पूर्व सूचना के क्रम में 10 जुलाई को मुख्य अभियन्ता कार्यालय बुलन्दशहर पर मण्डल सचिव प्रशान्त कौशिक के नेतृत्व में एक दिवसीय सभा का आयोजन किया गया जिसमें किसानों की बिजली सम्बन्धी समस्याओं पर विचार विमर्श किया गया। जिसमें संगठन के प्रदेश अध्यक्ष शुभम भैय्या, मण्डल अध्यक्ष चौधरी कनक सिंह, मण्डल प्रवक्ता दिनेश चौधरी, जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र लाठर व अन्य मुख्य पदाधिकारियों के साथ आसपास के गाँवों के सभी किमान सम्मिलित हुए जिसमें किसानों की विभिन्न समस्याओं पर विचार विमर्श किया गया एवं प्रमुख समस्याओं का मांग पत्र सौंपकर इन समस्याओं का निस्तारण एक माह के भीतर कराया जाए अन्यथा संगठन अनिश्चित कालीन धरने के लिए बाध्य होगा। एक दिवसीय आयोजित सभा में प्रमुख समस्याएं निम्न है गांव करकोड़ा के अन्दर से गुजरने बाली हाई बोल्टेज (11000) की लाइन जोकि पिछले लगभग बीस वर्षों से नहीं बदली गयी है जिसके कारण तारों की हालत अधिक जर्जर हो गयी है व उसकी ऊंचाई कम होने की बजह से गत बर्षों में किसान भाई की मृत्यु भी हो चुकी है। साथ ही पशुओं को भी उसने अपनी चपेट में ले लिया है जिस कारण से पशुओं की भी मृत्यु हुई है। अतः इन तारों को बदलवा कर व उचित ऊंचाई करवायी जाए। गांव करकोडा, खुशहालपुर, कुरली, भोगपुर, भावा, खेड़ी व अन्य गाँवों के खेतों के ऊपर से गुजरने वाले हाई बोल्टेज बिजली के तारों की ऊंचाई कम है जो किसानों की फसल की पैदावार कम होने का मुख्य कारण है। इन हाई वोल्टेज बिजली के तारों को केबल में बदलवा कर ऊंचाई ठीक करवायी जाए।
