*खबर दृष्टिकोण संवाददाता*
*संसारपुर खीरी* ग्राम सभा मुरैना के ग्राम नगरिया में वन महोत्सव के अवसर पर पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक प्रेरणादायक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर विधायक रोमी साहनी के प्रतिनिधि एवं बड़े भाई वेद प्रकाश शर्मा ने ग्रामीणों को सहजन के पौधे वितरित किए गए एवं ग्राम सभा में निर्माणाधीन अंत्येष्टि स्थल परिसर में वृक्षारोपण किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक प्रतिनिधि वेद प्रकाश शर्मा रहे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा मंडल अध्यक्ष रामानुज मिश्रा ने की। इस अवसर पर ग्राम प्रधान संजीव वर्मा, वन विभाग से रेंजर साजिद हसन एवं अन्य अधिकारी, भाजपा ओबीसी मोर्चा से आदेश ठाकुर, शक्ति केंद्र संयोजक कपिल वर्मा, तथा भारी संख्या में ग्रामवासी मौजूद रहे। मुख्य अतिथि ने वृक्षारोपण को जीवन रक्षा से जोड़ा और ग्रामीणों से अपील की कि वे वितरित किए गए सहजन पौधों की देखभाल कर पर्यावरण को हरा-भरा बनाए रखने में योगदान दें। अध्यक्षता कर रहे रामानुज मिश्रा ने कहा कि वन महोत्सव केवल पौधारोपण तक सीमित नहीं, यह हमारी आने वाली पीढ़ियों को एक बेहतर जीवन देने का माध्यम है। कार्यक्रम में मौजूद ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक वृक्षारोपण में भाग लिया और सभी ने वृक्षों की सुरक्षा एवं पर्यावरण संरक्षण का संकल्प भी लिया।
