Breaking News

सातवीं मोहर्रम के दिन अकीदत ओर सौहार्द के साथ निकाला गया क्षेत्र में अलम का जुलूस

 

 

ख़बर दृष्टिकोण

 

मसौली बाराबंकी। कर्बला के मैदान में सातवी मोहर्रम को हुई हजरत कासिम की शहादत की याद में गुरुवार को क्षेत्र में अलम का जुलुस परम्परागत एवं अकीदत के साथ निकाला गया। जुलुस के दौरान शांति बनाये रखने के उद्देश्य से भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा।

         पैगम्बर ए इस्लाम हजरत मुहम्मद( सल0) के नवासे हजरत इमाम हुसैन( रजि0) एवं उनके 72 साथियों की कर्बला के मैदान में हुई शहादत की याद में प्रति वर्ष मनाये जाने वाले मोहर्रम का पर्व चाँद निकलते ही हुसैन के अकीदतमंद शोक में डूब जाते है। कर्बला के मैदान में सातवी मोहर्रम को हजरत कासिम की शहादत की याद में अलम का जुलुस निकाला जाता हैं। गुरुवार को कस्बा सआदतगंज,अनुपगंज,रामपुर कटरा, सैदनपुर, चौखंडी ,मसौली, बांसा, बड़ागाँव, जकरिया, दादरा, बेहटा, रसौली, शहाबपुर, सुरसंन्डा सदरुद्दीनपुर,भयारा, त्रिलोकपुर सहित ग्रामीण अंचलों में हजरत इमाम हुसैन( रजि0) के बेटे हजरत कासिम की शहादत की याद में अलम का जुलुस मोहरमी ढोल एवं तासे के साथ निर्धारित मार्गो से अकीदत के साथ निकाला गया। जुलुस में हजरत इमाम हुसैन के अकीदतमंदों ने पुलाव,सबील सहित अन्य खाद्य सामग्री का वितरण किया गया।

      जुलुस में शांति बनाये रखने के उद्देश्य से प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह, अतरिक्त प्रभारी निरीक्षक सनत मिश्रा, वरिष्ठ उपनिरीक्षक शमशाद अली, उपनिरीक्षक शिवकुमार, राहुल शर्मा, चौकी प्रभारी त्रिलोकपुर अभिनंदन पाण्डेय,अभय गुप्ता,उमेश प्रसाद,हेड कांस्टेबल लवकुश सिंह, कांस्टेबल मिथुन गिरी सहित भारी संख्या में पुलिस बल के साथ मौजूद रह कर जूलूस को सकुशल सम्पन्न कराने में पूरी व्यस्तता से जुटे रहे।

About Author@kd

Check Also

कपड़ा व्यवसायी ने खुद को मारी गोली

        खबर दृष्टिकोण अली अब्बास अशरफ – बाराबंकी। नगर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!