Breaking News

जज की बेटी ने नेपाल में लहराया परचम, अंतर्राष्ट्रीय ताइक्वांडो में गोल्ड और सिल्वर जीतकर बढ़ाया जनपद का मान

 

(खबर दृष्टिकोण) बाराबंकी- जिले की युवा ताइक्वांडो खिलाड़ी कृष्ण प्रिया सिंह ने नेपाल के पोखरा में आयोजित आठवीं एशिया कप ओपन इंटरनेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप 2025 में शानदार प्रदर्शन करते हुए एक स्वर्ण पदक और एक रजत पदक जीत कर जनपद का गौरव बढ़ाया है। यह चैंपियनशिप 27 से 29 जून तक आयोजित हुई थी। कृष्ण प्रिया सिंह जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बाराबंकी के सचिव और अपर जिला जज श्री कृष्ण चंद्र सिंह की पुत्री हैं। वह बाराबंकी के सेंट एंथोनी स्कूल में कक्षा 9 की छात्रा हैं। अपनी इस प्रभावशाली सफलता का श्रेय कृष्ण प्रिया ने अपने दिवंगत कोच विजेंद्र धानुक, अपनी माता डॉक्टर सुमन सिंह, और अपने पिता को दिया। उन्होंने भावुक होते हुए कहा कि यह दुखद है, कि उनकी सफलता देखने के लिए आज उनके कोच जीवित नहीं हैं। बता दें, कि स्वर्गीय विजेंद्र धनुक की हाल ही में एक हादसे में मृत्यु हो गई थी। उन्होंने बाराबंकी में ताइक्वांडो को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण योगदान दिया था। कृष्ण प्रिया कि यह उपलब्धि बाराबंकी के खेल जगत के लिए एक बड़ी प्रेरणा है, और यह दिखाती है, कि कैसे कड़ी मेहनत और लगन से युवा खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी पहचान बना सकते हैं।

About Author@kd

Check Also

लखीमपुर खीरी बीजेपी जिला कार्यालय में विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान पर मंथन हर नागरिक को मतदान से जोड़ने का संकल्प

  खबर दृष्टिकोण संवाददाता शिवम मिश्रा लखीमपुर खीरी। भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय स्थित …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!