(खबर दृष्टिकोण) बाराबंकी। जिले के देवा थाना पुलिस ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 4 अदद ट्रान्सफार्मर, 03 कुन्तल 10 किलोग्राम तांबे का तार, प्लास्टिक की कटी हुई केबिल व घटना में प्रयुक्त पिकप बरामद की गई है। इस कार्रवाई से लखनऊ के एक गोदाम में हुई चोरी का भी खुलासा हुआ है। दरअसल पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय द्वारा जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने तथा जनपद में हुई चोरी लूट की घटनाओं का शीघ्र अनावरण करने के लिए समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। इसी क्रम में सोमवार को देवा पुलिस टीम ने गश्त चेकिंग के दौरान दो अभियुक्तों देवा थाना क्षेत्र के अरोड़ा गांव के शिव कमल पुत्र राम लखन और सिद्धार्थनगर जिले के इटवा थाना क्षेत्र के पकड़ी शुक्ल गांव के कृष्ण गोपाल पुत्र अरुण कुमार को कुर्सी रोड नहर पुल कस्बा देवा से गिरफ्तार किया है। अभियुक्त गण के कब्जे से एक अदद पिकअप वाहन, चार अदद ट्रांसफार्मर, 3 कुंतल 10 किलो तांबे का तार, प्लास्टिक की कटी हुई केबिल बरामद किया गया। पूछताछ एवं जांच से प्रकाश में आया, कि अभियुक्त कृष्ण गोपाल ट्रांसपोर्ट का काम करता है, जिसका ऑफिस लखनऊ के चिनहट में है, तथा अभियुक्त शिवकमल अपना पिकअप उसी के माध्यम से भाड़े पर चलता था। जिससे दोनों के बीच मित्रता हो गई। अभियुक्त गण द्वारा लखनऊ अयोध्या राजमार्ग पर बीबीडी के पास स्थित एक गोदाम से ट्रांसफार्मर तथा केबिल चोरी किया गया था, एवं इस केबिल को काटकर तांबे का तार अलग कर तथा केबिल की प्लास्टिक को अलग कर उसे दूर दराज जाकर कबाड़ में बेच दिया जाता है। अभियुक्त गण द्वारा पूर्व में भी गोदाम से सामान की चोरी कर बेचने की बात स्वीकार की है। पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त गण के आपराधिक इतिहास एवं अन्य घटनाओं की जानकारी की जा रही है।
