मोहनलालगंज लखनऊ
नगराम क्षेत्र के अनैया गांव में बीते सोमवार की रात पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा व मारपीट हुई मारपीट की जानकारी होने पर युवती के मायके पक्ष वाले अनैया गांव पहुंच गए इसी दौरान दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हो गई पुलिस ने दोनों पक्षों से मिले शिकायती पत्र के मुताबिक मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है गोसाई गंज थाना क्षेत्र के पस्तरा आदमपुर नौबस्ता गांव निवासी सियाराम ने नगराम पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र में कहा कि उसकी बेटी नेहा का विवाह सुखराम के बेटे राहुल निवासी अनैया के साथ हुआ था दहेज में अपाचे मोटरसाइकिल की मांग को लेकर उसकी बेटी को पति राहुल सहित सास उसे परेशान करते थे बीते सोमवार की रात लगभग 8 बजे उसकी बेटी को मोटर साइकिल की मांग करते हुए मारपीट किया किसी तरह हम लोगों को जानकारी हुई तो अपने दो बेटे व अपनी पत्नी के साथ अनैया गांव पहुंचे जहां मेरे दामाद राहुल व दामाद की मां ने हम लोगों पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया बीच बचाव में आई उसकी बेटी नेहा को पीटने लगे पीड़िता के पिता का आरोप है कि अपाचे मोटरसाइकिल न देने पर उसकी बेटी को पति द्वारा जलाने की धमकी दी गई है
वही अनैया गांव निवासी सुखराम ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर बताया कि मेरी बहू नेहा व बेटे राहुल के बीच किसी आपसी बात को लेकर विवाद हो गया था जिस पर नेहा ने अपने मायके से अपने माता-पिता दो भाइयों करन व अर्जुन को बुला लिया आरोप है कि इन सभी लोगों ने उसके बेटे राहुल को लाठी-डंडों से पीटने लगे बीच बचाव में आई मेरी बहू कमलेश पत्नी रामू व मुझे उपरोक्त सभी लोगों ने लाठी-डंडों से पीट दिया जिसमें मेरे बेटे राहुल को गंभीर चोटें आई हैं जिसका निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है नगराम थाना प्रभारी हेमंत कुमार राघव ने बताया कि सियाराम के प्रार्थना पत्र पर राहुल व उसकी मां के विरुद्ध मारपीट व दहेज प्रताड़ना के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है वही दूसरे पक्ष राम आसरे के शिकायती पत्र पर सियाराम व दो लड़कों करन व अर्जुन सहित सियाराम की पत्नी के विरुद्ध मारपीट का मामला दर्ज किया गया है मामले की जांच की जा रही है