ध्वस्तीकरण के विरोध में स्थानीय निवासियों समेत किसानों ने घेरा आशियाना थाना, काटा हंगामा,
दबंगो पर लगाया छेड़छाड़ व मारपीट का आरोप, की लिखित शिकायत,
एलडीए व किसानों की शिकायत पर मुकदमा दर्ज,
आलमबाग,
आशियाना कोतवाली क्षेत्र के तोंदे खेड़ा में सोमवार लगभग तीन दर्जन वकिलो संग जेसीबी लेकर पहुंचे दबंग भूमाफिया ने एलडीए की भूमि पर कब्जे नियत से निर्मित सामुदायिक केन्द्र पर जेसीबी चला ध्वस्त कर दिया वहीं स्थानीय ग्रामीणों ने जब विरोध किया तो दबंग भूमाफिया अपने वकिल साथियों संग ग्रामीण महिलाओं से अभद्रता करते हुए मारपीट पर अमादा हो गये I सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस को देख दबंग भूमाफिया साथियों संग जेसीबी छोड़ मौके से फरार हो गये I वहीं पुलिस ने जेसीबी को कब्जे में ले लिया हैं I वहीं थाने पर पहुंचे ग्रामीणों ने दबंगो व अधिवक्ताओं के खिलाफ लिखित शिकायत की है वहीं एलडीए के अवर अभियंता ने भी लिखित शिकायत की है I पुलिस ने एलडीए व ग्रामीणों की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी हैं I
आशियाना कोतवाली क्षेत्र के तोंदे खेड़ा गांव में लगभग तीन वर्ष पूर्व एलडीए द्वारा खसरा संख्या 1197 भूमि पर सामुदायिक केन्द्र का निर्माण किया गया था I सोमवार सुबह दबंग भूमाफिया लगभग तीन दर्जन वकिलो संग जेसीबी से सामुदायिक केन्द्र का ध्वस्तीकरण शुरू कर दिया I ग्रामीणों ने ध्वस्त होता देख विरोध करने लगे तो दबंग भूमाफिया ने अपने वकिल साथियों संग ग्रामीण महिलाओं से अभद्रता करते हुए मारपीट पर अमादा हो गये I वहीं स्थानीय निवासियों की सूचना पर पहुंची पुलिस को देख दबंग अपने वकील साथियों संग जेसीबी छोड़कर फरार हो गये I वहीं ग्रामीण महिलाओं संग भाकियू लोकतांत्रिक संगठन की किसान महिलाओं ने स्थानीय आशियाना थाने का घेराव कर आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर अड़ गये और घण्टो नारेबाजी कर प्रदर्शन करते रहे I पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को कार्यवाही का आश्वासन देकर शांत कराया और लिखित शिकायत पर अभद्रता व मारपीट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है I
आशियाना कोतवाली प्रभारी बृजेन्द्र मिश्रा के मुताबिक तोंदे खेड़ा ग्रामीणों ने दबंग अनिल तिवारी व गुल्ले उर्फ लाठी समेत लगभग पचास से पच्चपन अग्यात के खिलाफ लिखित शिकायत की है वहीं एलडीए के अवर अभियंता अशोक कुमार ने सामुदायिक केन्द्र को ध्वस्त कर देने को लेकर शिकायत मिला हैं I दोनों तहरीरो पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है I