Breaking News

तमंचे की बट मार युवक को किया लहूलुहान

औरैया, । दिबियापुर थाना क्षेत्र में औरैया रोड किनारे एक पेट्रोल पंप के पास बुधवार देर शाम एक युवक को कुछ बाइक सवार लोगों ने रोकते हुए उसके साथ मारपीट की। जान से मारने की नीयत से तमंचे से पहले हवाई फायङ्क्षरग की। इसके बाद बट सिर के पीछे मारकर भाग निकले। इसमें युवक लहूलुहान हो गया। राहगीरों ने उसे किसी तरह बचाया। पुलिस ने घायल को मेडीकल परीक्षण के लिए भेज जांच शुरू की है।थाना दिबियापुर के मुहल्ला विकासकुंज निवासी हर्षित चौहान किसी काम के सिलसिले में बुधवार को पेट्रोल पंप की ओर गया था। जहां पर उसे पीछे से आए बाइक सवारों ने रोक लिया। इसके बाद पुराने किसी विवाद को लेकर बहस करते हुए अपशब्द बोलना शुरू कर दिया। विरोध जताने पर मारपीट की और जान से मारने के लिए तमंचा निकाल लिया। हर्षित के चिल्लाने पर लोगों को आता देख हवाई फायङ्क्षरग आरोपितों ने कर दी। इसके बाद तमंचे की बट सिर के पीछे मारकर भाग निकले। पीडि़त ने पुलिस को पूरा मामला बताया। इस पर पुलिस में तहरीर दी गई थी। जिसे वापस लेने का दबाव बनाने की मंशा ने घटना को आरोपितों ने अंजाम दिया। थाना प्रभारी विकास राय ने पूरे मामले की जांच शुरू कराई है।

About Author@kd

Check Also

लखीमपुर खीरी बीजेपी जिला कार्यालय में विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान पर मंथन हर नागरिक को मतदान से जोड़ने का संकल्प

  खबर दृष्टिकोण संवाददाता शिवम मिश्रा लखीमपुर खीरी। भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय स्थित …

error: Content is protected !!