ख़बर द्रष्टिकोण:-आकाश सैनी
मोहम्मदी खीरी। मोहम्मदी में एक बार फिर ज़ोर शोर से चल रहे सामाजिक अपराध सट्टे की सूचना आम बनी हुई है।मोहम्मदी पुलिस समाज के युवाओं को इस सामाजिक अपराध से निकालने में पूरी तरह नाकाम साबित हो रही है।अगर पुलिस की कार्यवाही की बात करें तो सट्टे पर पाबन्दी के नाम पर वही पुराने गिने चुने लोगो पर कार्यवाही कर मोहम्मदी पुलिस वाह वाही लूट लेती है लेकिन असल सट्टा माफियाओ को अभयदान दिए हुए है।आखिर क्यों और किसकी सह पर मोहम्मदी पुलिस सट्टे को प्रतिबंधित करने में पूरी तरह नाकाम साबित हो रही है।