भारी मात्रा में कीमती आभूषण व नगदी बरामद, पुलिस उपायुक्त उत्तरी ने बड़ी चोरी का किया खुलासा,
खबर दृष्टिकोण।
लखनऊ।जानकीपुरम थाना क्षेत्र के खरगापुर जागीर में बीते 18 जून को पेट्रोल पंप मालिक दुर्गेश कुमार मिश्रा के बंद मकान का ताला तोड़ चोरों के एक गिरोह बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया था घटना के समय पेट्रोल पंप मालिक अपने परिवार के साथ बंगलौर गए थे ।इस बड़ी चोरी की घटना का खुलासा करते हुए उत्तरी जोन के पुलिस उपायुक्त विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि चोरी के खुलासे के लिए स्थानीय थाने की पुलिस टीम समेत क्राइम ब्रॉच, सर्विलांस,क्राइम टीम को लगाया गया मुखबिरी और सूचना तंत्र के आधार पर चोरों के गिरोह के मास्टर माइंड समेत तीन अन्य सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है जिनके कब्जे से लाखों रुपयों के कीमती गहने हजारों नगदी और वादी मुकदमा के घर से चोरी हुआ एक कीपैड मोबाईल फोन बरामद हुआ है ।पूछताछ के दौरान इन लोगों ने अपनी पहचान राहुल गुप्ता पुत्र महेश गुप्ता निवासी पारा रोड थाना पारा मूलपता- जरहरा थाना इंदिरानगर लखनऊ,रामू रावत पुत्र स्व० कालीचरण निवासी एम०जी० कालोनी नागेश्वर मंदिर के पास सेक्टर सी अलीगंज,विमलेश कुमार पुत्र गंगा प्रसाद निवासी सरोता थाना सोहरामऊ उन्नाव एवं राजीव रस्तोगी पुत्र स्व० ओम प्रकाश रस्तोगी निवासी जनता विहार कालोनी बादलखेड़ा थाना पारा लखनऊ का बताया है। इस गिरोह का मास्टर माइंड राहुल गुप्ता है जोकि पेशे से ड्राइवर है और अपनी ऑटो से बड़े मकानों को रेकी कर अपना निशाना बना चोरी की घटना को अंजाम देते है जिनके खिलाफ पेट्रोल पंप मालिक द्वारा दर्ज कराए गए मुकदमे में धाराओं की बढ़ोत्तरी कर जेल भेजा जा रहा है।
