लखनऊ खबर दृष्टिकोण |स्मॉल इंडस्ट्रीज मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन (एसआईएमए) के अध्यक्ष शैलेंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि कहने को उत्तर प्रदेश सरकार ने अमृत काल का पहला बजट पेश किया है। इस बजट में सूक्ष्म और लघु उद्योग के लिए अमृत जैसा कुछ है ही नहीं। सूक्ष्म और लघु उद्योगों के लिए अलग से बजट में आवंटन होना चाहिए, ताकि आत्मनिर्भरता की जो बातें कही जा रही हैं, उसे बल मिले। उद्योग की नई क्रांति के लिए इसपर अमल किया जाना चाहिए था। मंदी के दौर में प्राइवेट सेक्टर में लोगों की छंटनी की गई है। कई लोग बेरोजगार हुए हैं, ऐसे सभी लोग लघु उद्योगों की ओर रुख कर रहे हैं, वे व्यवसाय करना चाहते हैं। इन्हें ध्यान में रखते हुए बजट में नई योजनाएं भी होनी चाहिए थीं