मीरजापुर। आम के व्यापार की आड़ में मादक पदार्थ की तस्करी कर रहे तीन आरोपितों को कछवां और स्वाट की संयुक्त टीम ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया। कटका पड़ाव से पकड़ी गई डीसीएम से टीम ने आठ कुंतल गांजा बरामद करते हुए इनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया। वहीं गाड़ी को सीज कर दिया गया है। तस्कर विशाखापट्टनम से गाजियाबाद ले गांजा ले जा रहे थे। ये बातें पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह ने पुलिस लाइन में बताई।उन्होंने बताया कि गुरुवार को सूचना मिली मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले तस्कर एक डीसीएम से गांजा ले जाने वाले हैं। जानकारी होेते ही कछवां थाना प्रभारी अमित सिंह, स्वाट टीम के प्रभारी रामस्वरूप वर्मा व बृजेश यादव के साथ कटका पड़ाव के पास पहुंचे। सामने से आ रही डीसीएम को रोका। तलाशी कराई तो उसमें आम लदा हुआ था। शक के आधार पर आम के फल को नीचे उतरवाया गया तो बीच में गांजा से भरे कुछ बंडल बरामद हुए। मौके से मोतीलाल निषाद पुत्र राधिका प्रसाद निवासी पूरे भरोसी थाना सुकुल बाजार जनपद अमेठी, रमेश महतो पुत्र स्व. श्रीपाल महतो निवासी सलेमपुर थाना मांझी जनपद छपरा बिहार, साहब प्रसाद निषाद पुत्र शिव बहादुर निवासी पूरे भरोसी थाना सुकुल बाजार जनपद अमेठी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपितों ने बताया कि डीसीएम में गांजा लदा है, जिसे कैरेट में आम रखकर ढ़क दिया गया है ताकि किसी को जानकारी न हो सके। 31 बोरियों में लदा गांजा 08 क्विंटल बरामद हुआ।
Check Also
हिंद मेडिकल कॉलेज में एक और छात्र ने की आत्महत्या
_उपस्थिति कम होने से परेशान था एमबीबीएस छात्र_ खबर दृष्टिकोण, जिला संवाददाता अतुल कुमार …