Breaking News

टोल प्लाजा पर पदाधिकारी की गाड़ी रोकने व अभद्रता करने के विरोध में किसान सैनिक भड़के

 

 

*खबर दृष्टिकोण हापुड़ से जिला संवाददाता मोनिश खान*

 

हापुड़, पिलखुवा टोल प्लाजा पर किसान सेना (अ) के राष्ट्रीय पदाधिकारी की गाड़ी रोकने और अभद्रता करने के विरोध में किसान सैनिकों ने धरना देकर जमकर प्रदर्शन किया। किसान सैनिकों को उग्र होता देख टोल प्लाजा के मैनेजर उनके बीच पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी होने से इंकार किया।  

गौरतलब है कि पिलखुवा टोल प्लाजा पर किसान सेना के एक पदाधिकारी की गाड़ी पहुंची। वहां पर तैनात कर्मचारियों ने उनकी गाड़ी रोक ली। विरोध करने पर कर्मचारियों ने उनके साथ अभद्रता की। जब इस पूरे मामले की जानकारी किसान सेना के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं की हुई जिसके विरोध में शनिवार को टोल प्लाजा पर धरना दिया गया और जमकर नारेबाजी की। मामला बढ़ता देख पिलखुवा टोल प्लाजा वालों की सारी अकड़ निकल गई। 

वही राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी अवनीत पंवार ने फरमान जारी करते हुए कहा इस तरीके की हरकत अगर किसी ने दौबारा की तो अबकी बार लड़ाई आर पार की लड़ी जाएगी। सड़कों पर जमीन किसानों की भी गई है। वहीं मामले को बढ़ता देख टोल प्लाजा के मैनेजर किसानों के बीच पहुंचे और उनसे माफी मांगते हुए कहा कि उन्हें इस बात की बिलकुल भी जानकारी नहीं है। उन्होने किसानो को समझाया कि इस तरीके की गलती भविष्य में आगे से नहीं की जाएगी। तब कहीं जाकर किसानों का गुस्सा शांत हो सका। धरने में किसान सेना के जिलाध्यक्ष आबिद हुसैन के साथ अनेकों कार्यकर्ता भी पहुंचे और धरने को सफल बनाने में पूरा सहयोग किया।

About Author@kd

Check Also

लखीमपुर खीरी बीजेपी जिला कार्यालय में विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान पर मंथन हर नागरिक को मतदान से जोड़ने का संकल्प

  खबर दृष्टिकोण संवाददाता शिवम मिश्रा लखीमपुर खीरी। भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय स्थित …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!