(ख़बर दृष्टिकोण) बाराबंकी। पूरेडलई क्षेत्र के नियामतगंज बाजार में बुधवार दोपहर उस वक्त हंगामा मच गया, जब आम बेचने वाले दो दुकानदारों के बीच मामूली कहासुनी खुलेआम मारपीट में तब्दील हो गई। सड़े आम फेंकने जैसी बात पर शुरू हुआ विवाद इतना बढ़ा कि बाजार में अफरा-तफरी मच गई। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पुलिस हरकत में आ गई है। घटना का वीडियो एक राहगीर ने रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट कर दिया। वीडियो में मुन्ना नामक दुकानदार को पीटा जाता हुआ साफ देखा जा सकता है। वीडियो वायरल होते ही यूपी पुलिस को टैग किया गया, जिसके बाद टिकैतनगर पुलिस को जांच के आदेश दिए गए। जानकारी के अनुसार, बेलखरा निवासी मुन्ना और बैसनपुरवा निवासी श्री चंद नियमत गंज बाजार में आम बेचते हैं मुन्ना का आरोप है, कि श्री चंद ने जान बूझ कर उसकी दुकान के पीछे सड़े आम फेंके और बात गाली गलौज व धमकी तक पहुंच गई। कुछ देर बाद श्री चंद अपने परिजनों के साथ लौटा और मुन्ना की पिटाई कर दी। मुन्ना का कहना है, कि श्री चंद वर्षों से जान पहचान का दुकानदार था। बाजार में रोज मिलते थे, एक दूसरे से नमस्ते होती थी, सोचा नहीं था, कि आम की बात इतनी भारी पड़ जाएगी। बाजार में मौजूद एक दुकानदार नाम न छापने की शर्त पर बताया कि श्री चंद की हरकत से पूरे बाजार का माहौल बिगड़ गया है। ग्राहक डर के मारे भाग गए। टिकैत नगर थाने के उपनिरीक्षक बृजेश सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर दोषियों की पहचान की जा रही है। जल्द ही सुसंगत धाराओं में कार्रवाई की जाएगी।
