Breaking News

भाजपा को लाओ वरना अखिलेश आ जाएगा

 

रोहितसोनी जिला संवाददाता जालौन उरई

उरई : मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री व पुर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती शहर के लोधी धर्मशाला में जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि हमारे देश के प्रधानमंत्री के तपस्वी के तौर पर काम किया है। योगी का मतलब होता है कि बिना किसी भेदभाव के काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि समाजवादी सरकार में कब्जे होते थे, लोगों के मकानों पर कब्जे होते थे, पुलिस वाले पीटे जाते थे, जिंदा जला दिया जाता था। अखिलेश को सपना आया तो ठीक दूसरे दिन मुझे भी सपना आया, लेकिन मुझे शोले का सीन सपने में आया। वोट डाल दो भाजपा को वरना फिर अखिलेश की सरकार आ जाएगी। उन्होंने कहा कि भाजपा की लोकप्रियता इतनी बढ़ गई है कि मोदी ने हुंकार भरी तो अमेरिका के राष्ट्पति ने कहा कि मुझे भी मोदी जैसा बनना है। जिला पंचायत अध्यक्ष डा. घनश्याम अनुरागी ने कहा कि हमें गर्व है हम राम मंदिर की बात करते हैं हमें गर्व है हम अयोध्या, काशी की बात करते हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा का एक मकसद है कि गरीबों की सेवा करना ही राजनीति है। इसलिए सपा हटाओ भाजपा को लाओ नारा को बुलंद किया जाना चाहिए तभी प्रदेश का संपूर्ण विकास हो सकेगा। उन्होंने कहा कि चुनाव में कई तरह से वादे होते हैं लेकिन पूरे सिर्फ भाजपा सरकार में ही हो सकते हैं। इसलिए लोगों को स्वयं सोचना होगा कि गुंडाराज लाना है या रामराज्य। इस दौरान विधायक गौरीशंकर वर्मा सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

About Author@kd

Check Also

रोटरी क्लब ने मनाया विश्व पोलियो दिवस

    पोलियो मुक्त विश्व बनाने का लिया संकल्प     खबर दृष्टिकोण आफताब आलम …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!