एक सप्ताह बाद पत्रकारों से रूबरू हुए कोतवाल।
खबर दृष्टिकोण: अनुराग मिश्रा
गोला गोकर्णनाथ-खीरी। नवागत थाना प्रभारी निरीक्षक अम्बर सिंह ने कोतवाली गोला पहुंचकर गोला थाने की कमान संभालने के एक सप्ताह बाद की प्रेसवार्ता, व पत्रकारो से रूबरू होकर सहयोग बनाये रखने की अपील की है। इस वार्ता में अपने बारे मे बताया खीरी जनपद में लखीमपुर सदर, मोहम्मदी, आदि में बतौर प्रभारी निरीक्षक रहकर संपूर्णानगर से स्थानांतरित होकर गोला छोटी काशी में कोतवाली का प्रभार संभाला हैं , प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि इससे पहले अन्य जनपदों में भी सेवा दी है। उन्होंने बताया कि मेरी प्राथमिकता रहेगी कि कोई भी फरियादी गोला कोतवाली से निराश होकर न जाये,फरियादी को त्वरित न्याय दिलाना व सन्तुष्ट करना प्रयास रहेगा, आने वाला कोई भी फरियादी बेहिचक हमे मिल सकता है, अपनी समस्या बता सकता है और वह किसी को भी बेवजह मुल्जिम न बनाया जाये।थाना प्रभारी निरीक्षक ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि खासतौर पर किसी भी कीमत पर दलाली नही होने दी जाएगी, वहीं क्षेत्र मे हो रहे अवैध कार्यों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। थाना प्रभारी अम्बर सिंह ने नगर में चिप्पड़ विक्रेताओं पर कार्रवाई की घोषणा की है। कच्ची शराब के व्यापारियों को जेल भेजा जाएगा। ट्रिपल राइडिंग और पटाखा बुलेट चलाने वाली गाड़ियों को सीधे जब्त किया जाएगा। सोशल मीडिया पर अभद्र रील बनाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। मोहर्रम त्योहार और सावन माह के दौरान विशेष सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी। किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे।गस्त को और भी प्रभावी बनाया जायेगा,सभी चौकी इंचार्जों व हल्का प्रभारियो को आदेशित किया गया है कि वह अपनी-अपनी चौकियों व हल्को पर समय से पूर्व ही नियमित बैठकर आये हुये फरियादियों की फरियाद सुने व उनका समय पर ही निराकरण करना होगा। साथ ही एंटीरोमियो पुलिस टीम को सक्रिय करने का आश्वासन दिया। गोला नगर मे प्रतिदिन पैदल गस्त कर आम जनमानस को सुरक्षा का भरोसा दिलाया जायेगा।
