Breaking News

पत्नी की हत्या कर शव जलाने के मामले में पति गिरफ्तार

औरैया, । दहेज की मांग पूरी नहीं करने पर विवाहिता की हत्या कर शव जलाने के मामले में पुलिस ने आरोपित पति को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। पति ने बताया कि उसने पत्नी की हत्या नहीं की है। किसी बात को लेकर झगड़े के बाद उसने खुदकुशी कर ली थी। घटना से घबरा उसने शव का अंतिम संस्कार खेत के पास कर दिया। उधर, पुलिस ने चिता की राख व अवशेष इकट्ठे कर डीएनए जांच के लिए आगरा स्थित लैब में भेजे हैं।रविवार को हरदोई जिले के बेनीगंज थानाक्षेत्र के नवादा लोचन निवासी रामरेखा ने पुलिस को बताया था कि 30 सितंबर को ससुरालीजन ने उनकी बेटी सोमवती की हत्या कर शव जला दिया है। पुलिस ने पति गंगाराम उर्फ दिनेश, ससुर रामाश्रय, सास आशा देवी, ननद आरती देवी, देवर शनि के साथ शव जलाने में सहयोग करने के आरोप में ग्राम प्रधान इंद्रपाल, मुकेश, उसके पिता श्याम सुंदर और छोटे सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। सीओ सिटी सुरेंद्रनाथ ने जांच की और पुलिस टीम ने दबिश दी तो आरोपित फरार मिले। इसके बाद देर रात पुलिस ने बूढ़ादाना पुलिया के पास आरोपित पति गंगाराम उर्फ दिनेश को गिरफ्तार कर लिया। सीओ सिटी ने बताया कि आरोपित पति को जेल भेजा गया है। बाकी की तलाश में छापेमारी की जा रही है। शव जलाने वाले स्थान से राख और अवशेष इकट्ठे किए गए हैं। डीएनए जांच से सच सामने आएगा। थाना प्रभारी विकास राय ने बताया कि प्रत्येक पहलू पर जांच की जा रही है।

About Author@kd

Check Also

पुलिस व गौ तस्करों में हुई मुठभेड़, गौ वध हत्यारे के पैर में पुलिस की लगी गोली, साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार 

    पुलिस ने मौके से एक बाइक, एक अवैध तमंचा, कारतूस, जानवर काटने के …

error: Content is protected !!