पुरवा-उन्नाव:- अलबिदा जुमा व ईदुलफित्र के त्योहार के मददेनजर थाना मौरावां परिसर में पीस कमेटी (शान्ति समिति) की बैठक एसडीएम व सीओ की उपस्थिति में सम्पन्न हुई। आगामी पर्व के मद्देनजर प्रशासन ने मातहतों को निर्देश दिए।
प्राप्त विवरण के अनुसार बृहस्पतिवार को स्थानीय थाना मौरावां में उपजिलाधिकारी दयाशंकर पाठक एवं क्षेत्राधिकारी पंकज सिंह की उपस्थिति में पीस कमेटी की बैठक संपन्न हुई। एसडीएम ने आगामी अलविदा व ईद के संदर्भ में नगर पंचायत प्रशासन को साफ सफाई व्यवस्था एवं अन्य जरूरी सुविधाओं के लिए निर्देश दिए। वहीं सीओ पंकज सिंह ने सुरक्षा व शांति व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त बनाए रखने के लिए थानाध्यक्ष सुधीर कुमार को विशेष निर्देश दिए वही उपपुलिस अधीक्षक पंकज सिंह ने कहा कि आराजक तत्वों पर कड़ी नजर रखे उन्होने कहा त्योहार में किसी भी प्रकार की आरजक्ता बरदास्त नही होगी आरोपी कोई भी हो चाहे जितनी पहुंच वाला ही क्यों न हो अप्राध छम्य नही उन्होंने कहा सभी लोग हसी खुसी आपसी भाईचारे के तहत मिलजुल कर त्योहार मनाय बैठक में चेयरमैन प्रतिनिधि नवनीत शुक्ला, सभासद अली इमाम, संतोष शुक्ला, बदरूज्जमा खां, सुनील कुमार, दिनेश चौरसिया, सादिक अली समेत नगर के गणमान्य नागरिक नंगूसिंह, अकील अहमद, अजय त्रिवेदी, निजामुल हक, उस्मान अहमद सहित क्षेत्र के कई ग्राम प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्य गण उपस्थित रहे।
रिपोर्ट मो० अहमद, चुनई पुरवा उन्नाव
