Breaking News

चिनहट पुलिस के हत्थे चढ़े दो शातिर मोबाइल चोर

 

चिनहट पुलिस ने राजधानी के तमाम इलाकों से चोरी किए गए मोबाइल के साथ दो शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से पुलिस को दस चोरी किए गए मोबाइल बरामद हुए है।
प्रभारी निरीक्षक घनश्याम त्रिपाठी ने बताया की इलाके में चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर मानखेड़ा तकवा रोड पर संदिग्ध लगने पर दो अभियुक्तों को रोका गया और कड़ाई से पूछताछ करने पर उनकी निशानदेही पर राजधानी की विभिन्न थाना क्षेत्रों से चोरी किए हुए मोबाइल फोनों को बरामद किया गया है।पकड़े गए अभियुक्त श्याम गुप्ता पुत्र मुन्ना गुप्ता विधायक चौराहा चिनहट और रोहित पुत्र राजेश रैन बसेरा चिनहट के रहने वाले है।
घनश्याम त्रिपाठी ने बताया की पकड़े गए दोनो शातिर अभियुक्तों ने अलग अलग स्थानों से मोबाइल फोन चुराए थे, जिन्हे पुलिस ने उनके द्वारा बताए गए स्थान पर बरामद कर लिया है।पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को विधिक कार्यवाही कर जेल भेज दिया है।

About khabar123

Check Also

ब्रज की रसोई: लखनऊ में जरूरतमंदों के लिए अनुकरणीय सेवा

  ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ। लखनऊ। इण्डियन हेल्पलाइन सोसाइटी के संस्थापक विपिन शर्मा समाज के वंचित …

error: Content is protected !!