खबर दृष्टिकोण: अनुराग मिश्रा
गोला गोकर्णनाथ खीरी।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से नगर पालिकाध्यक्ष गोला गोकर्णनाथ विजय शुक्ल ‘रिंकू’ ने भेंट कर नगर विकास एवं सौंदर्य को बढ़ाने के लिए विभिन्न मांगे उनके समक्ष रखीं, जिसके धरातल पर उतरने से नगर में बड़े बदलाव आयेंगे और उसकी सुंदरता में भी निखार आयेगा। नगर पालिकाध्यक्ष गोला ने श्रावण मास पर नगर में आने वाले कांवड़ियों पर अयोध्या की तर्ज पर हेलिकॉप्टर से पुष्प वर्षा करने, बारात घर हेतु धनराशि आवंटित करने, गोला गोकर्णनाथ नगर में अयोध्या, काशी की तर्ज पर आकषर्क लाइट लगाने, गोला नगर को स्मार्ट सिटी बनाने हेतु मांग रखी। जिस पर मुख्यमंत्री योगी ने कार्यों को सफलतापूर्वक संपादित करने हेतु सहमति दी। नगर पालिकाध्यक्ष गोला गोकर्णनाथ नगर के विकास के लिए निरंतर प्रतिबद्ध है और जनहित के कार्यों को धरातल पर लाने के लिए प्रयासरत हैं, पालिकाध्यक्ष द्वारा मां मंगला देवी मंदिर सौंदर्यीकरण, भद्रकुंड सौंदर्यीकरण, मुक्तिधाम सौंदर्यीकरण एवं कान्हा गौशाला जैसे महत्वपूर्ण कार्यों को धरातल पर उतारा जा चुका है जो वर्तमान समय में निर्माणाधीन हैं। इस भेंट से गोला गोकर्णनाथ नगर के विकास को नवीन और सार्थक गति मिलेगी।
