*खबर दृष्टिकोण संवाददाता*
गोला गोकर्णनाथ (खीरी)थाना मैलानी क्षेत्र के ग्राम संसारपुर निवासी बाकर पुत्र साकिर ने पुलिस चौकी संसारपुर में एक प्रार्थना पत्र देकर खुद पर लगाए गए झूठे आरोपों से निजात दिलाने और निष्पक्ष जांच की मांग की है।
प्रार्थी बाकर ने बताया कि कुछ समय पूर्व उसके और पड़ोसी छोटेलाल पुत्र तुला के बीच छज्जा और दरवाजा रखने को लेकर विवाद हुआ था, जो बाद में पुलिस की मध्यस्थता से सुलझा लिया गया था। हालांकि, इस मामूली विवाद के बाद से ही पड़ोसी छोटेलाल उन्हें लगातार धमकी दे रहा है कि वह झूठे मुकदमे में फंसाकर उनकी छवि समाज में खराब करेगा।
बाकर के अनुसार, इसी साजिश के तहत अब छोटेलाल ने पुलिस चौकी में उनके खिलाफ एक प्रार्थना पत्र दे दिया है, जिसमें बेबुनियाद और झूठे आरोप लगाए गए हैं। इससे न केवल उनकी प्रतिष्ठा को ठेस पहुंच रही है, बल्कि उनका पारिवारिक और व्यवसायिक जीवन भी प्रभावित हो रहा है।
पीड़ित ने कहा, “मैं वर्षों से ईमानदारी से फल विक्रय का कार्य करता हूं। मेरा कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है, न ही कभी किसी आपराधिक गतिविधि में संलिप्त रहा हूं। मुझ पर चोरी और अन्य झूठे आरोप लगाए गए हैं, जो पूरी तरह से निराधार और दुर्भावनापूर्ण हैं।” बाकर ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि मामले की गहन व निष्पक्ष जांच कर सच्चाई को उजागर किया जाए और उसके ऊपर लगे मिथ्या आरोपों से उसे मुक्ति दिलाई जाए। स्थानीय लोगों का भी कहना है कि बाकर एक शांत स्वभाव और मेहनती व्यक्ति है, जिसे बेवजह बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है। बाकर को उम्मीद है कि जांच के बाद उसे न्याय अवश्य मिलेगा और सच सामने आएगा।



