Breaking News

लखीमपुर खीरी सौहार्द की छांव में बकरीद: जनपद खीरी में एसपी संकल्प शर्मा ने संभाली सुरक्षा की बागडोर

 

 

खबर दृष्टिकोण संवाददाता शिवम मिश्रा

 

 

 

लखीमपुर खीरी, 

ईद-उल-अजहा (बकरीद) की पुण्य बेला पर जब समूचा जनपद श्रद्धा, उल्लास और भाईचारे के रंग में रंगा हुआ था, तब जनपद खीरी के पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा स्वयं प्रातःकाल से ही सड़कों पर उतरकर शांति, सुरक्षा एवं सुव्यवस्थित यातायात व्यवस्था की डोर अपने हाथों में थामे रहे।अपने कर्तव्य के प्रति सजग प्रहरी की भाँति, उन्होंने जनपद के विभिन्न हिस्सों का भ्रमण कर वर्तमान व्यवस्थाओं का सूक्ष्म निरीक्षण किया और ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों व कर्मचारियों को सतर्कता, सजगता और संवेदनशीलता के साथ कार्य करने के निर्देश दिए।उन्होंने यह भी सुनिश्चित किया कि कहीं कोई अतिक्रमण न हो, मार्ग अवरुद्ध न हों और नगरवासियों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। साथ ही समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में पर्याप्त पुलिस बल के साथ लगातार गश्त करते हुए सौहार्द और अमन-चैन के वातावरण को सुदृढ़ बनाए रखें।एसपी शर्मा की यह सतत निगरानी एवं सक्रिय उपस्थिति जनपद के नागरिकों में **विश्वास और निश्चिंत

About Author@kd

Check Also

लखीमपुर खीरी बीजेपी जिला कार्यालय में विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान पर मंथन हर नागरिक को मतदान से जोड़ने का संकल्प

  खबर दृष्टिकोण संवाददाता शिवम मिश्रा लखीमपुर खीरी। भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय स्थित …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!