(खबर दृष्टिकोण) बाराबंकी। शहर से सटे कुरौली क्षेत्र में संचालित ड्रीम वर्ल्ड सिटी की अवैध प्लाटिंग पर प्रशासन का बुलडोजर चला। बिना नक्शा पास कराए अवैध रूप से प्लॉट काटकर लोगों को बेचे जा रहे थे, जिससे निवेशकों से खुली धोखाधड़ी की जा रही थी। जिलाधिकारी के आदेश पर हुई इस कार्रवाई से भूमाफिया व प्लॉट खरीदने वालों में हड़कंप मच गया। प्रशासनिक टीम ने मौके पर पहुंचकर अवैध रूप से काटे गए दर्जनों प्लॉटों को ध्वस्त कराया। मौके पर राजस्व व नगर नियोजन विभाग की टीम मौजूद रही। अधिकारियों ने बताया कि ड्रीम वर्ल्ड सिटी द्वारा न तो नक्शा पास कराया गया था और न ही कोई वैध विकास अनुमति ली गई थी। इसके बावजूद वहां सड़कें बनाई जा रही थीं और प्लॉटिंग करके बेचने का सिलसिला जारी था। जिलाधिकारी ने सख्त रुख अपनाते हुए कहा, जनपद में अवैध कॉलोनियों को किसी भी सूरत में पनपने नहीं दिया जाएगा। बिना अनुमोदन के हो रहे विकास पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
