खीरो/रायबरेली-थाना क्षेत्र खीरो में उस समय हड़कम्प मच गया जब पूर्व ग्राम प्रधान ने अपनी ही लाइसेंसी रिवाल्वर से गोली मार कर आत्महत्या कर लिया आप को बता दे कि जय किशुन पुत्र स्व0 देवतादीन चौधरी उम्र 58 वर्ष निवासी ग्राम मेड़ौली थानाक्षेत्र खीरो ने रविवार को लगभग चार बजे सुबह रिवाल्वर से गोली मार कर आत्महत्या की वही रिवाल्वर की गोली की आहट सुन कर गांव में हड़कम्प मच गया!यदि ग्रामीणों की माने तो मृतक जय किशुन काफी दिनो से बीमार चल रहा था जिससे आजिज होकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर दिया!वही घटना की सूचना खीरो पुलिस को मिलते ही प्रभारी निरीक्षक हरीशंकर प्रजापति अपनी टीम ले कर घटना स्थल पर पहुंच कर बारीकी से जांच पड़ताल चालू कर दी वही क्षेत्राधिकारी लालगंज अंजनी कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि जिले से फोरेसिक टीम ने घटना स्थल पर पहुंच कर बारीकी से जांच कर शव को कब्जे में लेकर पीएम को भेजा गया है!वही सूत्रों के अनुसार ग्रामीणों की माने तो मृतक के परिवार मे बटवारे को लेकर मामला सुर्खियों में चल रहा था यह जांच का विशय है वही ग्रामीणों ने बताया कि मृतक के तीन पुत्री व एक पुत सहित परिजनों मे कोहराम मचा हुआ है।

