मोहनलालगंज।प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लिए जो किसान पात्र हैं, उनके लिए गुरूवार को अघइया ग्राम पंचायत में शिविर लगाकर ई केवाईसी, आधार सीडिंग, खतौनी अपलोड आदि काम कराये गये। मोहनलालगंज विकासखंड के अघइया ग्राम पंचायत में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के शिविर का गुरूवार को पंचायत भवन में आयोजन किया गया।शिविर में सौ से अधिक किसान अपनी समस्याओं को लेकर पहुंचे,जिसमे ज्यादातर किसानों की समस्या ई केवाईसी व आधार सीडिंग,खतौनी अपलोड की समस्या सामने आयी,जहां सभी किसानों की समस्याओं का मौके पर ही मौजूद अधिकारियों द्वारा निस्तारण किया गया।इस दौरान शिविर में पहुंचे नये किसानों का पंजीकरण भी किया गया।शिविर मे मौजूद किसानों से धान के बीज के बारे में विस्तृत चर्चा भी की गयी।मौके पर प्रधान प्रतिनिधि प्रदीप द्विवेदी,तकनीकी सहायक धर्मेंद्र साहू,पंचायत सहायक निपुन पाल,लेखपाल आकांक्षा मिश्रा,सफाईकर्मी आलोक त्रिवेदी, बृजेश त्रिवेदी, वीरेंद्र राजपूत मौजूद रहें। शिविर मे मौजूद किसानों से धान के बीज के बारे विस्तृत चर्चा की गयी।