Breaking News

महिला को तांत्रिक बाबा ने दी जंतर मंतर से मार देने की धमकी

 

 

शिकायत कर बाबा पर लगाया अपनी बेटी के गायब कराने का आरोप

ख़बर दृष्टिकोण संवाददाता गंगा चरण

लखनऊ।गोसाईगंज कोतवाली के अंतर्गत आने वाले गांव मलौली की निवासिनी अंजनी देवी पत्नी स्वर्गीय परशुराम की ओर से गांव के ही निवासी लगभग 86 वर्षीय बाबा छत्रपाल पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया गया है।कोतवाली इंस्पेक्टर ब्रजेश त्रिपाठी को 4 जून 2025 को विधवा अंजनी की ओर से दिए गए प्रार्थना पत्र में कहा गया है कि वर्ष 2016 के सितंबर महीने में उसकी नाबालिक बेटी सरिता के साथ गांव ही के निवासी बाबा छत्रपाल पुत्र स्वर्गीय पुनवासी ने दुष्कर्म किया था।इस बात की रिपोर्ट शिकायत कत्री के स्वर्गीय पति परशुराम की ओर से 5 सितंबर 2016 को दर्ज कराई गई थी ।शिकायत कत्री ने अनुसार यह मामला वर्तमान समय में श्रीमान स्पेशल जज के न्यायालय में पास्को-3 में विचाराधीन है। शिकायत कत्री के अनुसार उसकी घटना मे भुक्तभोगी विकलांग बेटी के न्यायालय में बयान होने का अवसर आया तो उसको 17 अक्टूबर 2020 को आरोपी बाबा व उसके सहयोगी धनपति उर्फ लल्लू पुत्र गुरु प्रसाद निवासी ने मिलकर षडयंत्र के तहत कर गायब करा दिया।उसका अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है।शिकयती महिला के अनुसार 4 जून 2025 को उसे गांव के ही निवासी रोहित रावत ने बताया कि उसने बाबा को सरिता के साथ गलत काम देखा था।उसी ने लड़की को मरवा दिया है। घटिया के प्रत्यक्षदर्शी की बातों सुनने के बाद हर तरफ सनसनी फ़ैल गई है। लड़की को गायब हुए 5 वर्ष बीत गए हैं उसका कोई सुराग नहीं लगा है।इस मामले में तरह तरह की बात हो रही है।बाबा छत्रपाल कहता है कि गई है। शिकायत कत्री के अनुसार बाबा धमकी देता है, कहता है कि जो हाल लड़की का हुआ है वहीं उसका भी होगा।वह (बाबा) अपने तंत्र मंत्र से उसे ( शिकायत कत्री को ) मार देगा ।

गोसाईगंज कोतवाली प्रभारी ने पीड़िता अंजनी देवी की बात सुनी और प्रार्थना पत्र रख लिया।

About Author@kd

Check Also

पुलिस व गौ तस्करों में हुई मुठभेड़, गौ वध हत्यारे के पैर में पुलिस की लगी गोली, साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार 

    पुलिस ने मौके से एक बाइक, एक अवैध तमंचा, कारतूस, जानवर काटने के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!