मामला है मधुवनी जिले थाना विहार का है
दिलीप झा नामक व्यक्ति ने अपनी बेटी की शादी के लिए ख़रीदी थी ज्वैलरी जोकि चारबाग रेलवे स्टेशन पर कही उनका ट्रॉली बैग गुम होगया अपनी बेटी की शादी को लेके काफी चिन्तित थे
बातचीत में इतना उलझ गए कि उन्हें होश ही नही था कि ट्रॉली बैग है कहाँ जब उन्हें याद आया तो उनके होश उड़ गए आननफानन में इधर उधर खोजने लगे मायूस होकर पहुचे थाना जीआरपी चारबाग अपनी आप बीती प्रभारी निरीक्षक जीआरपी को बताई प्रभारी निरीक्षक रघुवीर सिंह ने प्राथना पत्र लेकर तत्काल प्रभाव से अपनी टीम को लगा दिया काफी मशक्कत के बाद पुलिस को बैग रेलवे स्टेशन छोटी लाइन के समीप एक चेयर पर रख मिला दीलिप झा के चहरे। पर खुशी लौट आई उनकी आंखों से आशु निकल पड़े ।
अपना ट्रॉली बैग जब खोल कर देखा । तो सारा सामान अपनी जगह उसी प्रकार रखा हुआ था ।
जिसमे कपड़े व 10000 रुपये व करीब 6 तोला सोना ( 2 कान के टॉप्स 1 माथे का टीका ,1 गले का सोने का हार ,चांदी की पायल ,1 लाकेट,चांदी का गुच्छा,चांदी का कमरबंद दीलिप झा ने सभी पुलिसकर्मियों को अपने अंदाज से शुक्रिया अदा किया माल बरामद करने वाली टीम ।
जीआरपी क्यूआरटी टीम थाना चारबाग द्वारा गुमशुदा ट्राली बैग जिसमे कपड़े व 10000 रुपये व करीब 6 तोला सोना ( 2 कान के टप, 1 माथे का टीका ,1 गले का सोने का हार ,चांदी की पायल ,1 लाकेट,चांदी का गुच्छा,चांदी का कमरबंद )को उसके वारिस को सुपुर्द किया गया ।
निरीक्षक विपिन सिंह उप निरीक्षक वीरेन्द्र माली हे0का0 रेसाद अहमद ,हे0 अहमद अली हे0का0 मो0 सादाब खान हे0का0 रमेश यादव का0 राजेश व क्राइम टीम ।
संजय