Breaking News

ईमानदारी की मिशाल पेश करती जीआरपी चारबाग लखनऊ

मामला है मधुवनी जिले थाना विहार का है
दिलीप झा नामक व्यक्ति ने अपनी बेटी की शादी के लिए ख़रीदी थी ज्वैलरी जोकि चारबाग रेलवे स्टेशन पर कही उनका ट्रॉली बैग गुम होगया अपनी बेटी की शादी को लेके काफी चिन्तित थे

 

बातचीत में इतना उलझ गए कि उन्हें होश ही नही था कि ट्रॉली बैग है कहाँ जब उन्हें याद आया तो उनके होश उड़ गए आननफानन में इधर उधर खोजने लगे मायूस होकर पहुचे थाना जीआरपी चारबाग अपनी आप बीती प्रभारी निरीक्षक जीआरपी को बताई प्रभारी निरीक्षक रघुवीर सिंह ने प्राथना पत्र लेकर तत्काल प्रभाव से अपनी टीम को लगा दिया काफी मशक्कत के बाद पुलिस को बैग रेलवे स्टेशन छोटी लाइन के समीप एक चेयर पर रख मिला दीलिप झा के चहरे। पर खुशी लौट आई उनकी आंखों से आशु निकल पड़े ।
अपना ट्रॉली बैग जब खोल कर देखा । तो सारा सामान अपनी जगह उसी प्रकार रखा हुआ था ।
जिसमे कपड़े व 10000 रुपये व करीब 6 तोला सोना ( 2 कान के टॉप्स 1 माथे का टीका ,1 गले का सोने का हार ,चांदी की पायल ,1 लाकेट,चांदी का गुच्छा,चांदी का कमरबंद दीलिप झा ने सभी पुलिसकर्मियों को अपने अंदाज से शुक्रिया अदा किया माल बरामद करने वाली टीम ।

जीआरपी क्यूआरटी टीम थाना चारबाग द्वारा गुमशुदा ट्राली बैग जिसमे कपड़े व 10000 रुपये व करीब 6 तोला सोना ( 2 कान के टप, 1 माथे का टीका ,1 गले का सोने का हार ,चांदी की पायल ,1 लाकेट,चांदी का गुच्छा,चांदी का कमरबंद )को उसके वारिस को सुपुर्द किया गया ।
निरीक्षक विपिन सिंह उप निरीक्षक वीरेन्द्र माली हे0का0 रेसाद अहमद ,हे0 अहमद अली हे0का0 मो0 सादाब खान हे0का0 रमेश यादव का0 राजेश व क्राइम टीम ।
संजय

About khabar123

Check Also

हिंद मेडिकल कॉलेज में एक और छात्र ने की आत्महत्या

  _उपस्थिति कम होने से परेशान था एमबीबीएस छात्र_ खबर दृष्टिकोण, जिला संवाददाता अतुल कुमार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!