खबर दृष्टिकोण जिला संवाददाता अंकित कुमार द्विवेदी
उरई 1 जून व 2 जून को हुआ हजरत बेरी वाले बाबा का उर्स मुबारक हजारों की संख्या में अकीदतमंद लोग मौजूद रहे
2 जून को शानदार प्रोग्राम का आगाज हुआ जिसमें मशहूर कव्वाल अनीस नवाब अहमदाबाद ने कव्वाली पड़ी सोने के कलश वाले राजा मोरे अंगना में आज 2 यजीद मुर्दाबाद हुसैन जिंदाबाद
व फैजान रजा अजमेरी के बीच जोरदार मुकाबला हुआ फैजान राजा द्वारा पढ़ी गई हक हुसैन मोला हुसैन आका हुसैन मोला हुसैन
हिंदू मुस्लिम एकता के प्रतीक उरई की अलीना मंसूरी पुत्री शरीफ मंसूरी चाहत ठाकुर द्वारा मशहूर कव्वाल अनीस नवाब अहमदाबाद को स्टेट पर जाकर फूलों का माला पहना कर सम्मानित किया एवं नजराना दिया
दोनों बेटियों ने कव्वाल अनीश नवाब की हौसला अफजाई की
पुलिस व्यवस्था के रहे पुख्ता इंतजाम
कमेटी ने पुलिस अधीक्षक दुर्गेश कुमार व अपर पुलिस अधीक्षक एवं सीओ सिटी अर्चना सिंह की एक अच्छी सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए जमकर तारीफ की
पुलिस की नजर जेब कतरो पर पहनी रही व संदिग्ध लोगों पर रखी निगरानी
मुख्य अतिथि रूप में मौजूद रहे विजय चौधरी नगर पालिका अध्यक्ष उरई वही कमेटी के अध्यक्ष द्वारा फूलमाला पगड़ी पहनाकर मुख्य अतिथियों का स्वागत किया गुलसेर सेट मुंबई
समस्त कमेटी हजरत बेरी वाले बाबा के गुलाम पत्रकार बंधु अनीश मंसूरी कोटरा रानू मंसूरी कदौरा आदि पत्रकार साथी मौजूद रहे
