गाजीपुर, : जिले के भुड़कुड़ा कोतवाली के शाहापुर सोमरराय निवासी जन्मदिन की पार्टी में गए अनुसूचित जाति के पंकज कुमार (27) की बुधवार की रात हत्या कर दी गई। पुलिस साथ में पार्टी करने वाले चार आरोपितों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। वहीं जिस पर बुलेट सहित पंकज का शव मिला है, उससे कुछ दूरी पर ही गेंहू के खेत में शराब की बोतल मिली और वहां खून का निशान था। इससे स्वजन में कोहराम मच गया, सभी का रो-रोकर बुरा हाल था। मृतक पंकज के पिता रामअवध की सात वर्ष पहले ही मौत हाे चुकी है।पंकज कुमार बुधवार की देर रात जन्मदिन की पार्टी में गया था। पार्टी संपन्न होने के बाद पंकज गांव के प्रधान पुत्र सत्यम चौहान को जखनियां बाजार स्थित उनके आवास पर पहुंचाने के लिए साथी की बुलेट लेकर गया। देर तक जब वह नहीं पहुंचा तो, साथी ने मृतक के स्वजन को काल कर जानकरी ली, तो वह घर भी नहीं पहुंचा था। इसके कुछ देर बाद फिर से उसी ने काल कर बताया कि पंकज बुलेट सहित नहर में गिरा हुआ है। आनन-फानन पहुंचे स्वजन उसे लेकर स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र गए। वहां से लेकर जिला अस्पताल गए, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पंकज के गले पर निशान था और मुंह में भी खून लगा हुआ था। तब तक भुड़कुड़ा कोतवाल शिव प्रताप वर्मा भी पहुंच गए और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के भाई विनोद कुमार ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि रात में जब नहर के पास गया तो वहां अंकित, रानू सिंह, राजन पांडेय, रुद्र सिंह, सत्यम चौहान के साथ अन्य लोग भी थे। विनोद ने सभी के खिलफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले में चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। फारेंसिक की टीम ने साक्ष्य एकत्र की। पंकज की हत्या से गांव में अफरा-तफरी का माहौल रहा।मामले में मृतक के भाई की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच-पड़ताल की जा रही है। फारेसिंक टीम ने साक्ष्य एकत्र की है। चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पंकज की हत्या हुई या नहीं यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा
