(खबर दृष्टिकोण) बाराबंकी। ग्राम भूहेरा में नवीन परती सरकारी ज़मीन पर अवैध कब्जे का मामला सामने आया है। लेखपाल की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने छह लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। यह कार्रवाई सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम 1984 व भारतीय न्याय संहिता 2023 की धाराओं के तहत की गई है। एफआईआर में रमेश चंद्र वैशवार समेत अन्य पांच ग्रामीणों को नामजद किया गया है, जिन्होंने बिना अनुमति के सरकारी ज़मीन पर ट्रैक्टर चला कर कब्जा कर लिया था। इस मामले की तह तक जाने के लिए पुलिस व राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की। मामला तब सामने आया जब आज़ाद भारतीय किसान यूनियन (अरा) के प्रदेश अध्यक्ष सुनील कुमार यादव ने जिलाधिकारी को लिखित शिकायत दी। शिकायत में कहा गया कि ग्राम सफेदाबाद निवासी रमेश चंद्र वैशवार ने ग्राम भूहेरा की गाटा संख्या 60 मि. (नवीन परती) पर ट्रैक्टर चलाकर उसे अपनी भूमि में मिला लिया। जांच में यह बात सामने आई है कि गाटा संख्या 60 मि, जो कुल 0.459 हेक्टेयर है, उस पर आंशिक रूप से कब्जा किया गया है। साथ ही खातेदार फूलचंद, राजू यादव, राम लखन और लाल बहादुर (सभी पुत्रगण बाबूलाल) द्वारा लेने की पुष्टि हुई है। जिसके बाद बीती रात नगर कोतवाली में 6 लोगों पर रिकॉर्ड दर्ज की गई है।
