Breaking News

व‍िवाद के बाद प‍िता ने पुत्र को मारी गोली

सम्‍भल के रजपुरा थाना क्षेत्र में दिल्ली से घर पहुंचे पिता ने विवाद के बाद बेटे को गोली मार दी। गोली कंधे में लगी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना क‍िन कारणों से हुई अभी तक की जांच में यह स्‍पष्‍ट नहीं हो पाया है।रजपुरा थाना क्षेत्र के गांव रसूलपुर गांव निवासी जाहिद पुत्र रियाजुल उर्फ अख्तर गुरुवार की देर रात अपने घर के बरामदे में चारपाई पर सो रहा था और परिवार के अन्‍य सदस्य छत पर सो रहे थे। जाहिद का पिता रियाजुल उर्फ अख्तर एक महीने पहले दिल्ली गया था। वह गुरुवार की मध्यरात्रि अपने घर में आ धमका और उसके बाद पिता-पुत्र में क‍िसी बात को लेकर कहासुनी होने लगी। कहासुनी के बाद पिता ने पुत्र जाहिद को गोली मार दी। गोली बाएं हाथ के कंधे में लगी और कमर की रीढ़ की हड्डी के पास से निकल गई। गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। पुत्र को गोली मारने के बाद पिता भाग गया। घायल को रजपुरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। थाना प्रभारी कुलदीप सिंह ने बताया की पिता पुत्र में आपस में कहासुनी हुई थी उसके बाद पिता ने पुत्र को गोली मार दी। तहरीर मिल गई है मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।

About Author@kd

Check Also

लखीमपुर खीरी बीजेपी जिला कार्यालय में विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान पर मंथन हर नागरिक को मतदान से जोड़ने का संकल्प

  खबर दृष्टिकोण संवाददाता शिवम मिश्रा लखीमपुर खीरी। भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय स्थित …

error: Content is protected !!