आलमबाग खबर दृष्टिकोण। प्रधानमंत्री के माँ के खिलाफ फेसबुक पर अभद्र टिपण्णी व गाली देने का पोस्ट देख उपनिरीक्षक ने मानक नगर कोतवाली पर शिकायत की है। पुलिस ने शिकायत पर गाली व आईटी एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज कर मामले की जाँच में जुटी है।
मानक नगर कोतवाली प्रभारी ने बताया कि थाने पर तैनात उपनिरीक्षक वीरभान सिंह ने आरोप लगाते हुए शिकायत किया है कि उन्होंने शनिवार को अपने मोबाईल फोन पर फेसबुक चलाते हुए देखा कि समर जीत सिंह बघेल जरिये फेसबुक पर प्रधानमंत्री जी की माँ हीराबेन की मृत्यु पर एक पोस्ट 30 दिसम्बर को किया गया जिस पोस्ट में प्रधानमंत्री को पनौती कहते हुए कहा गया है कि माँ हीराबेन भारत देश को एक पनौती देकर देव लोक को प्रस्थान तथा दूसरे पोस्ट पर लिखा गया कि प्रधानमंत्री अब 2000 का नोट बन्द करते समय किसको लाइन में लगवायेंगे ? इस बार खुद लाइन में लगना पड़ेगा । इस प्रकार की पोस्ट से समाज के विभिन्न वर्गों के मध्य उत्तेजना तथा आक्रोश ब्याप्त है जिससे कानून व्यवस्था की स्थिति उत्पन्न हो गयी है। सम्बन्धित के विरुद्ध कार्यवाही नही की गई तो हंगामा हो सकता है। उक्त पोस्ट के सम्बन्ध मे समरजीत बघेल के विषय में जानकारी की गयी तो ज्ञात हुआ कि यह व्यक्ति 89 समरविहार कालोनी थाना मानक नगर जनपद लखनऊ का निवासी है। स्थानीय पुलिस ने आरोपी पोस्टकर्ता के खिलाफ गाली व आईटी एक्ट की धारा में कार्यवाई कर आरोपी की तलाश में जुटी है।