Breaking News

लखीमपुर खीरी सिटी मॉण्टेसरी इंटर कॉलेज के विद्यार्थियों ने रेलमग्नता की यात्रा कर खोली ज्ञान की नई राहें

 

खबर दृष्टिकोण संवाददाता शिवम मिश्रा

 

 

 

लखीमपुर खीरी: शिक्षा के सागर में केवल पुस्तकों का अम्बार नहीं, बल्कि जीवन के व्यावहारिक अनुभवों का भी समावेश हो, यह मान्यता लेकर सिटी मॉण्टेसरी इंटर कॉलेज ने ‘‘मिशन इन्ट्रैक्ट – नॉलेज इज पॉवर’’ नामक महत्त्वाकांक्षी अभियान की नींव रखी है। इसी अभियान के तहत आज विद्यालय के शिक्षकगण एवं छात्रगण पूर्वोत्तर रेलवे स्टेशन, लखीमपुर खीरी की प्रांगण में शैक्षिक भ्रमण हेतु पधारे।इस पावन अवसर पर स्टेशन अधीक्षक अरविंद कुमार ने छात्रों को रेलवे विभाग के तीन प्रमुख स्तंभों—ऑपरेशन, कामर्शियल और इंजीनियरिंग विभाग—के कार्य-प्रणाली का सुस्पष्ट चित्रण प्रस्तुत किया। बच्चों ने जिज्ञासापूर्वक यह जाना कि किस प्रकार स्टेशन अधीक्षक संचालन की कमान संभालते हैं, टिकट काउंटर पर व्यवसायिक क्रियाएँ संचालित होती हैं तथा इंजीनियरिंग विभाग रेल पटरियों और ट्रेनों के सुचारू रख-रखाव की जिम्मेदारी निभाता है।विद्यार्थियों के उत्साह और कौतूहल को देख, स्टेशन मास्टर ने रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) की तैयारी के सूत्रों पर महत्वपूर्ण परामर्श भी साझा किया, जिससे छात्रों का ज्ञानवर्धन हुआ। लोको पायलट को संकेत देने की प्रक्रिया और रेलवे ट्रैक परिवर्तन के वैज्ञानिक पहलुओं का व्यावहारिक अनुभव छात्रों के लिए किसी खजाने से कम नहीं था।स्टेशन अधीक्षक ने विद्यालय की इस अनूठी पहल की हृदय से प्रशंसा करते हुए कहा कि ‘‘ऐसे शैक्षिक उपक्रमों से युवा पीढ़ी को न केवल ज्ञान का भंडार मिलता है, अपितु उनके आत्मविश्वास और भविष्य निर्माण की नींव भी मजबूत होती है।’’इस अध्ययन यात्रा का सटीक संचालन और मार्गदर्शन शिक्षक विवेक सक्सेना एवं विशाल सक्सेना द्वारा किया गया। विद्यालय के छात्र श्रद्धेय श्रीवास्तव, सक्षम सिंह, कृष्णा सिंह, विनय सिंह, विनायक, अजीत सिंह, यश वर्मा, महेन्द्र कुमार, अक्षत सक्सेना, गौरव वर्मा समेत अनेक छात्रगण इस ज्ञानपूर्ण यात्रा में सम्मिलित हुए।सिटी मॉण्टेसरी इंटर कॉलेज की यह पहल शिक्षा को केवल किताबी ज्ञान तक सीमित न रखते हुए वास्तविक जीवन के अनुभवों से समृद्ध करने का उत्कृष्ट प्रयास है, जो निश्चित ही विद्यार्थियों के समग्र विकास में अहम भूमिका निभाएगा।

About Author@kd

Check Also

लखीमपुर खीरी शिक्षा के नाम पर व्यापार: लखीमपुर खीरी में प्राइवेट स्कूलों की मनमानी से अभिभावक त्रस्त

      खबर दृष्टिकोण संवाददाता शिवम मिश्रा     लखीमपुर खीरी :शिक्षा, जो कि …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!